मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी कांग्रेस,बच्चों के साथ प्रदर्शन करने का मामला - भोपाल न्यूज

भोपाल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों के साथ प्रदर्शन करने के मामले में कांग्रेस शिवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

शिवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी कांग्रेस

By

Published : Nov 16, 2019, 1:27 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 3:34 AM IST

भोपाल। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी नेताओं ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर स्थित नेहरू प्रतिमा पर बच्चों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था. इस मामले में कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. कांग्रेस अब इस मामले में शिवराज सिंह के खिलाफ मानव अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

शिवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि वह अबोध बच्चों को तख्तियां पकड़ाकर उन्हें राजनीति में शामिल कर रहा है और उनके कंधे पर राजनीति कर रहा है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उनके प्रदर्शन की सारी तस्वीरें और वीडियो वह हमने एकत्रित किए हैं. हम मानव अधिकार आयोग में शिकायत करेंगे कि कोई भी राजनीतिक नेता यदि अबोध बच्चों का राजनीति में दुरुपयोग करता है, तो उनके ऊपर कार्रवाई होना चाहिए. उनका कहना है कि यह एक तरह का अपराध और अबोध बच्चों की मनोस्थिति से खिलवाड़ करना है.

बता दें कि बाल दिवस के मौके पर शिवराज सरकार के समय की योजनाएं बंद करने के विरोध में शिवराज सिंह चौहान ने छोटे बच्चों से का रोशनपुरा चौराहे पर स्थित नेहरू प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया था और बंद योजनाओं को चालू करने की मांग की थी.

Last Updated : Nov 16, 2019, 3:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details