भोपाल।प्रदेश में आगामी दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी. इस कमेटी में 5 पूर्व मंत्रियों को जगह दी गई है.
कार्यकर्ताओं पर झूठे केस के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, कमेटी का किया गया गठन - Will submit the report of false cases to Kamal Nath
प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक कमेटी का गठन किया है. जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी.
कार्यकर्ताओं पर झूठे केस के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बता दें कि शनिवार को ग्वालियर में बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. काले कपड़े, काली पट्टियां और काले झंडे लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनके हाथों में सिंधिया विरोध वाले पोस्टर भी थे. वहीं कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि कुछ देर बाद छोड़ भी दिया था.