मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ एमपी में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन - भोपाल न्यूज

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आगामी 25 दिसंबर को कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरु कर दी हैं.

Congress will demonstrate against CAA
CAA के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

By

Published : Dec 20, 2019, 6:09 PM IST

भोपाल। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से निर्देश मिलने के बाद मध्यप्रदेश में भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश सरकार प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए आने वाले 25 दिसंबर को भोपाल में सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में मंत्री और विधायक कानून के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस-शासित सभी राज्यों में प्रभावी तरीके से प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है.


देश के कई राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून का कई राज्यों में विरोध किया जा रहा है. इसके मद्देनजर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ने सीएम के नेतृत्व में प्रोटेस्ट-मार्च की योजना बनाई है. आगामी 25 दिसंबर को सीएम कमलनाथ के साथ-साथ प्रदेश सरकार के ही सारे मंत्री और विधायक जुटेंगे. प्रोटेस्ट मार्च में बड़ी तादाद में हर जिले से कार्यकर्ता भी भोपाल में हल्ला बोलेंगे. प्रोटेस्ट के जरिए कांग्रेस जनता से कानून के विरोध में मत भी जानेगी.


बता दें कि CAA को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था. अब दिल्ली के बाद कांग्रेस शासित राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी है. एआईसीसी ने सभी राज्यों में इस कानून के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए निर्देश दिए हैं. ऐसे में कांग्रेस शासित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस सरकार का पूरा फोकस इस प्रदर्शन को प्रभावी बनाने में है. दिल्ली के बाद भोपाल में भी कमलनाथ सरकार इस कानून के विरोध के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details