मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में 25 दिसंबर को कांग्रेस निकालेगी शांति मार्च, बीजेपी ने उठाए सवाल - कमलनाथ

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में कांग्रेस 25 दिसंबर को शांति मार्च निकालेगी, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे.

congress-will-conduct-march-on-25-december-in-protest-against-citizenship-amendment-law
CAA के विरोध में 25 दिसंबर को कांग्रेस निकालेगी शांति मार्च

By

Published : Dec 21, 2019, 7:10 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में अब कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है. अन्य राज्यों के विरोध के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी इस कानून का विरोध करने जा रही है, जिसके तहत 25 दिसंबर को शांति मार्च निकाला जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे.

CAA के विरोध में 25 दिसंबर को कांग्रेस निकालेगी शांति मार्च

छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने पहले ही इस बिल का विरोध शुरू कर दिया था. कांग्रेस भी इस कड़ी में 25 दिसंबर को शांति मार्च निकालेगी, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे. पैदल मार्च रोशनपुरा चौराहे से मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा तक निकाला जाएगा. कांग्रेस के शांति मार्च को बीजेपी ने एक प्रोपेगेंडा बताया है.

बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर का कहना है कि जिस तरीके से देश में हिंसा फैल रही है और कांग्रेस का इस तरीके से विरोध प्रदर्शन करना, कहीं ना कहीं उनकी हिंसक मानसिकता दर्शाता है. जबकि इस दौरान कांग्रेस कोई बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाना चाहिए जो कि कांग्रेस नहीं निभा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details