भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद कांग्रेस के वापसी के दावे चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के झंडे फहराने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें उपचुनाव के बाद मध्य प्रदेश की फिर से सेवा करने की बात कही गई है. फिलहाल कांग्रेस का ये दावा कितना मजबूत है. ये तो 24 विधानसभा सीटों पर आगामी समय में होने वाले उपचुनावों के बाद ही पता चलेगा.
कांग्रेस का दावा उपचुनाव के बाद फिर करेंगे मध्यप्रदेश की सेवा, पीसीसी के बाहर लगाया पोस्टर
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर अब चर्चा का विषय बने हुए हैं. पोस्टर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान ने लगाया है. उन्होंने इस पोस्टर में लिखा है कि प्रदेश की जनता का धन्यवाद एवं आभार.
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाया गया ये पोस्टर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान ने लगाया है. उन्होंने इस पोस्टर में लिखा है कि प्रदेश की जनता का धन्यवाद एवं आभार. मध्यप्रदेश की उम्मीदों एवं विश्वास की हार हुई लोभी एवं प्रलोभी की जीत हुई. 15 महीनों में 400 से अधिक वचन पूरे हुए, मध्यप्रदेश की जनता की भावनाओं के खिलाफ भाजपा के हाथों में जनमत को बेचने वाले विभीषणों को आगामी उप चुनाव में जनता जनार्दन सबक सिखाएं. उपचुनाव के बाद फिर मध्यप्रदेश की सेवा के लिए हम हैं तैयार. जय-जय कमलनाथ.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान का दावा है कि मध्यप्रदेश में प्रदेश की जनता के जनमत को लूटने का जो काम भाजपा ने किया है, उसमें हमारी ही पार्टी के कुछ विभीषणों ने जनमत को बेचने का काम किया है. इसको लेकर हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनमानस में काफी आक्रोश है और आगामी उपचुनाव में हम सभी की सभी सीटें जीतकर फिर से जनता की सेवा करेंगे.