मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 मार्च को गिरी थी कमलनाथ सरकार, इस दिन कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस - Tricolor rally will be held on March 20

20 मार्च को कमलनाथ सरकार को गिरे हुए पूरा एक साल हो जाएगा. इस दिन को विशेष बनाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. जिसके बाद कांग्रेस इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रुप में मनाएगी.

Organization Incharge Chandra Prabhash Shekhar
संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर

By

Published : Mar 10, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 7:30 PM IST

भोपाल।20 मार्च को कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाएगी. इस मौके पर प्रदेश के हर जिले में तिरंगा रैली निकाली जाएगी. 20 मार्च को प्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ सरकार गिरी थी. लेकिन अब पार्टी के 15 महीनों के कार्यो को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. सम्मान दिवस प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा रैली निकालेंगे. पूर्व वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी दिन बीजेपी का दामन थामा था. ऐसे में कांग्रेस अब इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बताया कि 20 मार्च को वैसे तो काला दिवस मनाया जाना चाहिए. लेकिन काला दिवस वो लोग मनाए जो काले काम करते हैं. हम इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप मनाएंगे. क्योंकि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर जनता की चुनी हुई सरकार को गिराया था.

कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस

घर-घर जाकर गिनाएंगे 15 महीनों के कार्य

कांग्रेस इस दिन 20 मार्च को प्रदेशभर में तिरंगा रैली निकालेगी. इसके साथ ही घर-घर जाकर सरकार के 15 महीनों के कार्य और 5 सालों के लिए बनाई गई कार्ययोजना के बारे में बताएगी. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि हम कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे, बल्कि संविधान की रक्षा करने का संकल्प लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने बताया हर जिले में हमारे कार्यकर्ता तिरंगा रैली निकालेंगे ओर भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या से जनता को जागरूक करेंगे.

20 मार्च को गिरी थी सरकार

कमलनाथ सरकार 20 मार्च को गिरी थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसी दिन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 20 मार्च को प्रदेश में सरकार गिरे एक साल पूरा हो जाएगा. ऐसे में कांग्रेस इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी और सरकार की कार्य योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगी.

Last Updated : Mar 10, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details