भोपाल।20 मार्च को कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाएगी. इस मौके पर प्रदेश के हर जिले में तिरंगा रैली निकाली जाएगी. 20 मार्च को प्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ सरकार गिरी थी. लेकिन अब पार्टी के 15 महीनों के कार्यो को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. सम्मान दिवस प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा रैली निकालेंगे. पूर्व वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी दिन बीजेपी का दामन थामा था. ऐसे में कांग्रेस अब इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बताया कि 20 मार्च को वैसे तो काला दिवस मनाया जाना चाहिए. लेकिन काला दिवस वो लोग मनाए जो काले काम करते हैं. हम इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप मनाएंगे. क्योंकि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर जनता की चुनी हुई सरकार को गिराया था.
घर-घर जाकर गिनाएंगे 15 महीनों के कार्य