भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा कृषि पर लाए गए विधेयक आज राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गए. लेकिन कांग्रेस इन विधेयकों का लगातार विरोध कर रही है. इस कड़ी में एमपी कांग्रेस ने विधेयक के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की बात कही है.
केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस- जीतू पटवारी
मप्र कांग्रेस ने कृषि को लेकर पारित बिलों का विरोध किया है. जीतू पटवारी और सचिन यादव ने इस बिल के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की बात कही है.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सचिन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर किसानों के मामले में शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह से मांग की है कि इस अध्यादेश को वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ये अध्यादेश वापस करती है तो सरकार का अभिनंदन करेंगे और यदि सरकार अध्यादेश वापस नहीं करती है तो समझेंगे की सरकार किसान के साथ नहीं बल्कि उद्योगपतियों के साथ है. उन्होंने कहा कि इस विधेयक के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी और कल इसके खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा.
फसल बीमा योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ मजाक कर रही है. पहले फसल बीमा की राशि डालते ही पुराना कर्ज वसूलने की बात कही गई और जब खाते में पैसा आया तो मुआवजे के नाम पर दो से चार रुपये थमा दिए गए, जो कि किसानों के साथ धोखा है. सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश बाढ़ से प्रभावित है, ऐसे समय में भी सरकार किसानों की तरफ ध्यान न देकर खुद की ब्रांडिंग में लगी हुई है.