भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. शून्यकाल में कांग्रेस ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर चर्चा की मांग की. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया और बाहर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि, 'लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों से प्रदेश का हर वर्ग नाराज है. सरकार को वैट (Value Added Tax) कम कर जनता को राहत देना चाहिए.'
कांग्रेस ने किया सदन से वॉक आउट
कांग्रेस विधायकों ने डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर सदन में हंगामा किया. विधायकों ने लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर चर्चा की मांग उठाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक आउट किया. विधायकों ने बाहर गांधी प्रतिमा के पास पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग इस बढ़ती महंगाई से परेशान है. सरकार को डीजल-पेट्रोल और गैस पर वैट कम कर जनता को राहत देना चाहिए.