भोपाल। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुलाकात हुई. जिसके बाद खुद सीएम शिवराज सिंह ने अपने टवीटर हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की. जिसमें पीएम मोदी के बगल की कुर्सी खाली है और शिवराज कुछ दूरी पर सोफे पर बैठे हैं. लेकिन अब पीएम और सीएम की सिटिंग पीक पर कांग्रेस ने तंज कसा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पीएम मोदी के साथ तीन अन्य फोटो को ट्वीट किया है.
PM मोदी से शिवराज की डेढ़ घंटे मुलाकात, CM ने मांगी जीडीपी के 5.5% लोन की मंजूरी
शिवराज के दूर बैठने पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश कांंग्रेस ने तंज कसते हुए कि मोदी ने शिवराज से दूरी दिखाई है. यूपी के सीएम को बगल में बिठाया, उत्तराखंड के सीएम को बगल में बिठाया, असम के सीएम को बगल में बिठाया तस्वीर लेकिन मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को दूर बिठाया है. सरकार बदल गये हैं, सरकार बदलने वाली है.
पीएम-सीएम की लगभग सवा घंटे चली थी मुलाकात
इससे पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार रात को दिल्ली पहुंचे. बुधवार दोपहर उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और दोनों की बैठक लगभग सवा घंटे चली. इसमें सरकार के कामकाज के साथ ही प्रदेश के राजनैतिक समीकरणों की भी चर्चा हुई.