मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी ने शिवराज को दूर बैठाया, कांग्रेस का तंज 'क्या बदलने वाले हैं सरकार' - CM शिवराज

मध्य प्रदेश कांंग्रेस ने तंज कसते हुए कि मोदी ने शिवराज से दूरी दिखाई है. सरकार बदल गये हैं, सरकार बदलने वाली है.

photo of meeting
मुलाकात की तस्वीर

By

Published : Jun 16, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 10:40 PM IST

भोपाल। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुलाकात हुई. जिसके बाद खुद सीएम शिवराज सिंह ने अपने टवीटर हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की. जिसमें पीएम मोदी के बगल की कुर्सी खाली है और शिवराज कुछ दूरी पर सोफे पर बैठे हैं. लेकिन अब पीएम और सीएम की सिटिंग पीक पर कांग्रेस ने तंज कसा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पीएम मोदी के साथ तीन अन्य फोटो को ट्वीट किया है.

PM मोदी से शिवराज की डेढ़ घंटे मुलाकात, CM ने मांगी जीडीपी के 5.5% लोन की मंजूरी

शिवराज के दूर बैठने पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश कांंग्रेस ने तंज कसते हुए कि मोदी ने शिवराज से दूरी दिखाई है. यूपी के सीएम को बगल में बिठाया, उत्तराखंड के सीएम को बगल में बिठाया, असम के सीएम को बगल में बिठाया तस्वीर लेकिन मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को दूर बिठाया है. सरकार बदल गये हैं, सरकार बदलने वाली है.

पीएम-सीएम की लगभग सवा घंटे चली थी मुलाकात

इससे पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार रात को दिल्ली पहुंचे. बुधवार दोपहर उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और दोनों की बैठक लगभग सवा घंटे चली. इसमें सरकार के कामकाज के साथ ही प्रदेश के राजनैतिक समीकरणों की भी चर्चा हुई.

Last Updated : Jun 16, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details