भोपाल।मध्य प्रदेश बीजेपी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 11 वरिष्ठ नेताओं की एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा टास्क फोर्स के संयोजक हैं. ये टास्क फोर्स समय-समय पर कोरोना महामारी की स्थिति का समीक्षा करेगी.
बीजेपी के स्पेशल टास्क फोर्स के गठन पर कांग्रेस ने ली चुटकी, ट्वीट कर कही ये बात - कोरोना से लड़ने के लिए बीजेपी के स्पेशल टास्क फोर्स के गठन किया
मध्यप्रदेश बीजेपी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 11 वरिष्ठ नेताओं की एक टास्क फोर्स का गठन किया है. जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है .
स्पेशल टास्क
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम शामिल नहीं होने पर ट्वीट करके एमपी बीजेपी की चुटकी लेते हुए कहा है कि ''मंत्रिमंडल टल गया, श्रीमंत को छल गया. 21 जयचंदों को श्रद्धांजलि और मिलावट जी को बधाई, तुलसी सिलावट को ऊपर से दूसरे नंबर पर आना था, लेकिन नीचे से दूसरे नंबर पर आ गए''.