भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और उपचुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ग्वालियर चंबल संभाग में सिंधिया और शिवराज के बाद कमलनाथ ने भी हुंकार भर ली है. और इस बीच राजधानी भोपाल में पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है.
उपचुनाव से पहले पोस्टर वॉर जारी, कांग्रेस ने सिंधिया को बताया 'गद्दार' और 'बिकाऊ लाला' - मध्यप्रदेश कांग्रेस
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले चंबल में राजनीति चरम पर है. सिंधिया और शिवराज के बाद अब कमलनाथ ने हुंकार भर ली है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां कमलनाथ को गद्दार बताया. तो वहीं कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं और सिंधिया को 'गद्दार' और 'बिकाऊ लाला कहा है
होर्डिंग वॉर
चुनावों की तारीखों का ऐलान के बाद ये हमला और बढ़ता दिखाई दे रहा है.आगामी उपचुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जहां अपने कार्यकर्ताओं एकजुट कर रही है, साथ ही ये पार्टियां अपने आप को एक दूसरे से श्रेष्ठ साबित करने में भी लगी हुईं हैं.