मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक के लिए न्यायालय जाएगी कांग्रेस - complaint

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि संपूर्ण देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आचार संहिता लग चुकी है, लेकिन जानकारी मिली है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से एक फिल्म को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. इस फिल्म को 'फिल्म' नहीं माना जा सकता क्योंकि यह नरेंद्र मोदी की एक तरह से डॉक्यूमेंट्री है, कांग्रेस इसकी शिकायत करेगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 25, 2019, 2:57 AM IST

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है, जिसकी वजह फिल्म का चुनावी समय में ट्रेलर रिलीज होना है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का रोल अदा कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट का रूख कर सकती है. अब कांग्रेस प्रवक्ता इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस सेवा दल फिल्म के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दाखिल करेगा.

लोकसभा चुनावः पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक के लिए न्यायालय जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव का कहना है कि संपूर्ण देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आचार संहिता लग चुकी है, लेकिन जानकारी मिली है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से एक फिल्म को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. इस फिल्म को फिल्म नहीं माना जा सकता क्योंकि यह नरेंद्र मोदी की एक तरह से डॉक्यूमेंट्री है और इसके माध्यम से नरेंद्र मोदी का चुनाव के समय विज्ञापन (प्रचार) किया जा रहा है .

इस फिल्म का विरोध करेंगे, कांग्रेस सेवादल के माध्यम से इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के संज्ञान में भी यह पूरा मामला लाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से मांग की जाएगी कि किसी भी हाल में फिल्म को 19 मई से पहले रिलीज ना किया जाए. अगर इसके बाद भी चुनाव आयोग किसी दबाव में काम करता है तो सेवादल कोर्ट की शरण में जाएगा. जरुरत होने पर कांग्रेस सेवादल न्यायालय का भी रूख कर सकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि इस फिल्म के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो छवि धूमिल हो चुकी है, उसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. राफेल मुद्दा, बेरोजारी और भ्रष्टाचार की वजह से ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिल्म में इस तरह के पहलुओं के बजाय सिर्फ सकारात्म पहलुओं को ही दिखाया जाएगा. इस कांग्रेस और कांग्रेस सेवादल आपत्ति दर्ज कराती है. फिल्म पर रोक लगाने के लिए सेवादल सड़क पर भी आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details