मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज के डांस को कांग्रेस ने बताया क्रांतिकारी टंट्या का अपमान, बीजेपी बोली- कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों? - भोपाल लेटेस्ट पॉलिटिक्ल न्यूज

Dance on Tantya Mama Balidaan Diwas: एक ओर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बलिदान दिवस पर भव्य आयोजन कर, सौगातों की छड़ी लगाकर आदिवासियों को लुभाने की कोशिश की है, वहीं बलिदान दिवस पर सीएम के डांस को लेकर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस ने इसे क्रांतिकारी का अपमान बताया है (Insult of martyr Tantya mama). वहीं बीजेपी कांग्रेस को ही नसीहत देती नजर आ रही है.

Dance on Tantya Mama Balidaan Diwas
सीएम शिवराज के डांस पर कांग्रेस को आपत्ति

By

Published : Dec 4, 2021, 6:53 PM IST

भोपाल। Dance on Tantya Mama Balidaan Diwas: आदिवासियों के नाम पर एमपी में राजनीति चरम पर है. एक ओर बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा, आदिवासियों के साथ थिरकते नजर आएं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे लेकर हमलावर है. कांग्रेस ने इसे महान क्रांतिकारी टंट्या भील का अपमान बताया है, कांग्रेस का तर्क है कि जहां मौन रहकर श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए थी, वहां डांस कर टंट्या मामा का अपमान किया गया है.

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
'क्रांतिकारी टंट्या का अपमान' (Insult of martyr Tantya mama)

आदिवासी वोट बैंक को रिझाने की कवायद में बीजेपी ने दो आदिवासी क्रांतिकारियों के दिवस मनाना कर शुरू कर दिया है, लेकिन टंट्या भील के शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का मंच पर नाचना विवादों में आ गया है. कांग्रेस ने टंट्या भील के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री सहित बीजेपी नेताओं के डांस पर एतराज जताते हुए इसे टंट्या भील का अपमान बताया है. कांग्रेस का कहना है आज के दिन टंट्या मामा का बलिदान दिवस (Tantya Mama Balidaan Diwas) है, इस मौके पर बीजेपी नेताओं को मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देनी थी, लेकिन श्रद्धांजलि देने की जगह नृत्य किया गया.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस मूर्खता, बेशर्मी से दूर- कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट किया है. सीएम शिवराज का डांस (CM Dance on Tantya Mama Balidaan Diwas) करते हुए वीडियो ट्वीट करते हुए नरेंद्र सलुजा ने लिखा है- आज़ादी के महानायक शहीद टंटया भील का बलिदान दिवस, धूमधाम से नृत्य कर मनाते हुए शिवराज जी, वीडी शर्मा जी और तमाम भाजपा नेतागण…मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,मंत्री उषा ठाकुर ने इस मूर्खता, बेशर्मी, बेहूदेपन से ख़ुद को दूर रखा.

Tantya Mama Balidaan Diwas 2021: तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित होगा पातालपानी, एमपी में आज से पेसा कानून लागू

कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों-बीजेपी

इधर मुद्दे को तूल पकड़ता देख बीजेपी ने पूरा मामला आदिवासियों पर डाल दिया है. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना कि आदिवासी बलिदान दिवस पर डांस कर रहे थे और उस डांस में मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के नेता शामिल हो गए तो इसमें हर्ज़ क्या है, कांग्रेस की पेट में क्यों दर्द हो रहा है. साथ कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वे लोग आदिवासियों के हितों की बात कर रहे हैं जो सालों से उनकी अनदेखी करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details