भोपाल। Dance on Tantya Mama Balidaan Diwas: आदिवासियों के नाम पर एमपी में राजनीति चरम पर है. एक ओर बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा, आदिवासियों के साथ थिरकते नजर आएं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे लेकर हमलावर है. कांग्रेस ने इसे महान क्रांतिकारी टंट्या भील का अपमान बताया है, कांग्रेस का तर्क है कि जहां मौन रहकर श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए थी, वहां डांस कर टंट्या मामा का अपमान किया गया है.
आदिवासी वोट बैंक को रिझाने की कवायद में बीजेपी ने दो आदिवासी क्रांतिकारियों के दिवस मनाना कर शुरू कर दिया है, लेकिन टंट्या भील के शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का मंच पर नाचना विवादों में आ गया है. कांग्रेस ने टंट्या भील के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री सहित बीजेपी नेताओं के डांस पर एतराज जताते हुए इसे टंट्या भील का अपमान बताया है. कांग्रेस का कहना है आज के दिन टंट्या मामा का बलिदान दिवस (Tantya Mama Balidaan Diwas) है, इस मौके पर बीजेपी नेताओं को मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देनी थी, लेकिन श्रद्धांजलि देने की जगह नृत्य किया गया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट किया है. सीएम शिवराज का डांस (CM Dance on Tantya Mama Balidaan Diwas) करते हुए वीडियो ट्वीट करते हुए नरेंद्र सलुजा ने लिखा है- आज़ादी के महानायक शहीद टंटया भील का बलिदान दिवस, धूमधाम से नृत्य कर मनाते हुए शिवराज जी, वीडी शर्मा जी और तमाम भाजपा नेतागण…मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,मंत्री उषा ठाकुर ने इस मूर्खता, बेशर्मी, बेहूदेपन से ख़ुद को दूर रखा.