भोपाल। ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय पाल सिंह यादव ने भोपाल में मांग उठाई. उन्होंने कोर्ट और सेना में ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये मेरी निजी राय है. कैप्टन अजय पाल सिंह यादव ओबीसी वर्ग के नेताओं की बैठक लेने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आए थे. बैठक में तय किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस संभाग स्तर पर ओबीसी वर्ग सम्मेलन करेगी.
विधानसभा चुनाव की रणनीति बनेगी :ओबीसी वर्ग के नेताओं के सम्मेलन में प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है. प्रदेश में ओबीसी वर्ग को केंद्रित कर प्रदेश में संभाग स्तर पर कांग्रेस ओबीसी वर्ग सम्मेलन करेगी. इनमें ओबीसी वर्ग को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए कदमों और बीजेपी सरकार की दोहरी नीति को कांग्रेस जनता के सामने रखेगी. कैप्टन अजय पाल सिंह कहा कि प्रदेश में ओबीसी वर्ग को हर क्षेत्र में पर्याप्त सम्मान और हिस्सेदारी मिले, इसके लिए कांग्रेस वचनबद्ध है. इसको ध्यान में रखकर कांग्रेस कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को उनकी संख्या के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए.