मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MISSION 2023 : मध्यप्रदेश में संभाग स्तर पर ओबीसी वर्ग सम्मेलन करेगी कांग्रेस - कांग्रेस पिछड़ा वर्ग नेता अजय पाल यादव

मध्यप्रदेश में मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं. कांग्रेस ने ओबीसी वोट बैंक पर फोकस करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के ओबीसी वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय पाल सिंह यादव ने भोपाल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आबादी के हिसाब से आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. (Congress to hold OBC class convention) ( MPCC preparation of election)

President of Congress Backward Classes
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग नेता अजय पाल यादव

By

Published : Apr 18, 2022, 7:02 PM IST

भोपाल। ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय पाल सिंह यादव ने भोपाल में मांग उठाई. उन्होंने कोर्ट और सेना में ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये मेरी निजी राय है. कैप्टन अजय पाल सिंह यादव ओबीसी वर्ग के नेताओं की बैठक लेने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आए थे. बैठक में तय किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस संभाग स्तर पर ओबीसी वर्ग सम्मेलन करेगी.

विधानसभा चुनाव की रणनीति बनेगी :ओबीसी वर्ग के नेताओं के सम्मेलन में प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है. प्रदेश में ओबीसी वर्ग को केंद्रित कर प्रदेश में संभाग स्तर पर कांग्रेस ओबीसी वर्ग सम्मेलन करेगी. इनमें ओबीसी वर्ग को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए कदमों और बीजेपी सरकार की दोहरी नीति को कांग्रेस जनता के सामने रखेगी. कैप्टन अजय पाल सिंह कहा कि प्रदेश में ओबीसी वर्ग को हर क्षेत्र में पर्याप्त सम्मान और हिस्सेदारी मिले, इसके लिए कांग्रेस वचनबद्ध है. इसको ध्यान में रखकर कांग्रेस कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को उनकी संख्या के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए.

सीएम शिवराज का ऐलान! एमपी सरकार बनाएगी प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड, गुजरात और हिमाचल में स्टडी कराएगी सरकार

बीजेपी पर साधा निशाना :जब उनसे सवाल किया गया कि 56 फीसदी ओबीसी आबादी के हिसाब से आगामी चुनाव में टिकट मिलना चाहिए तो उन्होंने कहा कि कई विधानसभा में संख्या कम होती है, लेकिन जहां बहुसंख्यक हैं, वहां उनको उनका अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग की राजनीतिक भागीदारी की बात होनी चाहिए. राजनीति में भी भागीदारी संख्या के साथ से होनी चाहिए. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट में स्टे दिया है. जब तक स्टे नहीं हटे, जाति जनगणना नहीं होगी और सरकार के पास डाटा ही नहीं होगा तो कैसे आरक्षण दिया जा सकता है. क्लास वन पोस्ट में 14 फ़ीसदी आरक्षण दिया जा रहा है, जबकि वहां भी 27 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. (Congress to hold OBC class convention) ( MPCC preparation of election)

ABOUT THE AUTHOR

...view details