भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार बुधवार को अपना बजट पेश करेगी. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की जनता को बजट से नया स्वरूप देखने को मिलेगा. बीजेपी राज की ऐसी योजनाओं को बंद किया जाएगा, जो जन कल्याण के लिए नहीं बल्कि ब्रांडिंग के लिए बनाई गई थी.
शिवराज सरकार की कई योजनाओं में कमलनाथ लगाएंगे ताला, कांग्रेस ने कहा- सिर्फ हो रही है बीजेपी की ब्रॉन्डिंग
बजट पर कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की जनता को बजट से नया स्वरूप देखने को मिलेगा. बीजेपी राज की ऐसी योजनाओं को बंद किया जाएगा जो उनकी ब्रांडिंग करती थी.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बजट में प्रदेश का नया स्वरूप देखने को मिलेगा. जिस तरह से बीजेपी ने पिछले 15 साल अपने प्रचार-प्रसार और ब्रांडिंग का खर्च करने का बजट बनाया था. बीजेपी प्रदेश की आर्थिक हालत खराब कर रही थी. मध्य प्रदेश का खर्च और आमदनी में करीब 8 हजार करोड़ का अंतर आ गया था. इन योजनाओं को बंद करके आमदनी और खर्च में अंतर को खत्म करने की बात कही जा रही है.
दुर्गेश शर्मा ने कहा कि इस बजट में विसंगतियों को दूर करके मध्यप्रदेश को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस प्रयास में मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में सफल होगी. दुर्गेश शर्मा का कहना है कि अभी तो बीजेपी की पुरानी ऐसी योजनाएं जो खुद की ब्रांडिंग के लिए चलाई गई थी. उनको बंद करने के अलावा नई कोई योजना नहीं है. प्रदेश की खुशहाली और जनता की सेवा के लिए वचन पत्र में जो वादे किए थे, उनको पूरा करने के लिए जो योजना लागू करनी है. उसमें बजट में प्रावधान किए जाएंगे.