मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इमरती देवी के वायरल ऑडियो पर सियासी बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना - Imrati Devi Viral Audio Controversy

पूर्व मंत्री इमारती देवी का सोशल मीडिया पर तथाकथित विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, मामले में इमरती देवी की साफई के बाद कांग्रेस ने उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी है.

Former minister Timati Devi
पूर्व मंत्री इमारती देवी

By

Published : Jun 14, 2020, 3:58 PM IST

भोपाल।पूर्व मंत्री इमरती देवी का सोशल मीडिया पर तथाकथित विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. हालांकि इमरती देवी ने इस विवादित ऑडियो को कांग्रेस की साजिश करार दिया है, जिस पर कांग्रेस ने उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी है. कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा की पूर्व मंत्री कांग्रेस को बीच मे लेकर राजनीति कर रही हैं, अगर उनको ये लगता है कि ये ऑडियो कांग्रेस की साजिश है, तो उन्हें न्यायालय जाना चाहिए. ताकि सच क्या है सबके सामने आए.

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा

दुर्गेश शर्मा ने कहा की पूर्व मंत्री इमरती देवी ऑडियो मे एक कार्यकता को धमका रही हैं, जो एक अनैतिक काम है. ये ऑडियो या तो पूर्व मंत्री इमरती देवी ने वायरल किया है या उस कार्यकर्ता ने जिसके साथ इमरती देवी ने बदसलूकी की है. इसमें कांग्रेस बीच में कहां से आ गई. इमरती देवी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की आपकी सोच विकृत हो चुकी है, आज आप विकृत मानसिकता की पार्टी के साथ हैं. आप कार्यकर्ताओं को धमकाए और इल्जाम कांग्रेस पर लगाएं ये सही नहीं हैं.

इमरती देवी पर पलटवार करते हुए दुर्गेश शर्मा ने कहा की आपकी सोच, आपकी मानसिकता, आप की बोली और शैली जो ऑडियो में समझ आ रही है, वह कितनी सत्य यह जरूर आपको भी जान लेना चाहिए है. आपने जिस तरह सामाजिक रूप से लोगों को अपमानित करने का काम शुरू किया है. आने वाले समय में वोट के रूप में दिखाई देगा. आपको पता चलेगा कि आप स्वयं कुछ नहीं हैं. आपको आपका चयन करने वाला आपका मतदाता है आपके साथी हैं सब कुछ है, जिसे आप अपमानित कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details