मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर बीजेपी ने मनाया जश्न, कांग्रेस ने कसा तंज - first anniversary of modi govt 2.0

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर बीजेपी जश्न मना रही है, जिस पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने तंज कसा है. मिश्रा का कहना है कि मौजूदा हालात 1947 से भी बदतर है, फिर बीजेपी किस बात का जश्न मना रही है.

narendra modi
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

By

Published : May 31, 2020, 3:13 PM IST

भोपाल। मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर बीजेपी जश्न मना रही है, इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने देश के मौजूदा हालात, बदहाल अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर तंज कसा है, कांग्रेस का कहना है कि मौजूदा हालात 1947 से बदतर हैं, फिर बीजेपी किस बात का जश्न मना रही है. बीजेपी के लिए ऐसी बेशर्मी मुबारक हो. कांग्रेस नेता केके मिश्रा का कहना है कि 30 मई को पूरे देश में बीजेपी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तो दावा किया था कि 2040 तक केंद्र में बीजेपी की ही सरकार रहेगी तो जश्न 6वें साल क्यों. कारण स्पष्ट है कि 70 साल का हिसाब मांगने वाले मात्र 6 साल का भी हिसाब नहीं दे पा रहे हैं.

केके मिश्रा

कितने बेरोजगारों की रोजगार मिला

केके मिश्रा का कहना है कि कितने बेरोजगारों की रोजगार मिला और कितनों का रोजगार छिन गया. इन तमाम नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए सामाजिक ताने-बाने को ध्वस्त करने. उसे विभाजित करने और नफरत का वायरस फैलाने की कितनी प्रायोजित कोशिशें हुईं. कितने बैंक डिफॉल्टर उद्योगपतियों को कितने हजार करोड़ के ऋण माफ और राइट ऑफ किये गए और क्यों. देश की बैंकों का करोड़ों-अरबों डकार कर विदेश भाग चुके राजनीतिक संरक्षित डकैतों को भारत लाने की इस वर्ष कितनी ईमानदार कोशिशें की गई, यदि नहीं तो क्यों. इन वर्षों में कितने बड़े व प्रतिष्ठित उद्योग, संस्थान निजी हाथों में बेचे गए.

कोरोना को लेकर WHO की चेतावनी की अनदेखी

मिश्रा का कहना है कि 30 जनवरी 2020 को केरल में पहला कोरोना संक्रमित मिला, फरवरी में WHO ने भी चेतावनी दे दी थी. उसके बाद विदेशों से 62 लाख हवाई यात्री बिना जांच के भारत कैसे पहुंचे. जिन्होंने पूरे देश को संक्रमण परोस डाला. अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं किसके कहने पर जारी रखी गईं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा में 500 अन्य मेहमान भी भारत आये थे, वे दिल्ली, आगरा, मुम्बई और गुजरात भी गए. गुजरात में एक लाख लोगों ने "नमस्ते ट्रंप" में हिस्सा लिया, क्या वहां कोरोना नहीं फैला होगा. इसके बाद 24 मार्च को देश को बिना विश्वास में लिए एकाएक रात 12 बजे बिना किसी पूर्व तैयारी के लॉकडाउन कर दिया गया. तब गरीबों, व्यापारी, उद्योगपतियों, छात्र-छात्राओं, प्रवासी मजदूरों की कठिनाइयों पर विचार क्यों नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details