भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुदनी में पदस्थ एक महिला अधिकारी को माफिया द्वारा डराने, हमला करने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जिस पर कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश में माफिया राज की वापसी हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बेहद शर्मनाक है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जो खुद को बहन-बेटियों का मामा बताते हैं. इनके विधानसभा क्षेत्र बुदनी में एक दलित महिला अधिकारी को माफिया द्वारा अनुचित कार्य कराने के लिए , उन्हें डराने-धमकाने के लिए उनके घर पर आगजनी की घटना कराई जाती है और एक सप्ताह बाद भी न आरोपियों की गिरफ्तारी होती है और न उस महिला अधिकारी को सुरक्षा प्रदान की जाती है.
नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि कमलनाथ सरकार ने जिस प्रकार माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा था और प्रदेश से माफिया राज की समाप्ति की थी. शिवराज सरकार आते ही माफिया के हौसले फिर बुलंद हो गए हैं. इन माफियाओं के खिलाफ कमलनाथ सरकार की तरह ही कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने मुख्यमंत्री से महिला अधिकारी को पूर्ण सुरक्षा प्रदान कराए जाने की मांग की है. उनके हितों का संरक्षण किया जाए और दोषी माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और सड़क से लेकर सदन तक इस मामले को उठाएगी.