भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सोमवार को प्रदेश भर में किए जा रहे किसान आक्रोश आंदोलन के पहले कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार किसानों को राहत राशि देने के मामले में राज्यों के बीच भेदभाव कर रही है. केंद्र सरकार ने जहां बिहार को राष्ट्रीय आपदा कोष में दोगुनी राशि दी है तो वहीं मध्य प्रदेश को अभी तक उसके हक का पैसा ही नहीं दिया गया.
कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रदेश के 52 में से 39 जिलों की 284 तहसीलें प्रभावित हुई हैं. अतिवृष्टि से 7.47 लाख हेक्टेयर की 16 हजार 270 करोड़ रुपए की फसलें बर्बाद हुई हैं. राहत राशि दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ केंद्र सरकार से दो बार मिल चुके हैं लेकिन अब तक के निर्णय प्रदेश सरकार को कोई भी राहत पैकेज नहीं जारी किया हैं.