मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने पोस्टर के जरिए कमलनाथ से किए सवाल, तो कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बताया गद्दार - मध्य प्रदेश उपचुनाव 2020

मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी, पोस्टर के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस से पूछे सवाल, 15 महीने का हिसाब दे कमलनाथ सरकार. वहीं कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीजेपी को धोखेबाज और गद्दार कहा है.

Congress releases video after releasing BJP poster
चुनावी संग्राम

By

Published : Sep 20, 2020, 8:05 PM IST

भोपाल।प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में राजनीतिक खींचतान पलटवार और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी बीच अब मुद्दे भी सेट होने लगे हैं. बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कमलनाथ पर हमला किया है. बीजेपी ने पोस्टर जारी कर लिखा कि कमलनाथ जवाब दो, 15 महीने का हिसाब दो. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने वीडियो जारी कर धोखेबाजी और गद्दारी का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

चुनावी संग्राम

प्रदेश में पूरी तरीके से चुनावी रंग में रंग चुका है. अब प्रसार के मुद्दे विकास नहीं बल्कि घोटाले और आरोप बन चुके हैं. शायद यही वजह है कि बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर 15 महीने की कमलनाथ सरकार के दौरान किए गए कामकाज को लेकर सवाल किया है, और घोटाले को लेकर सवाल पूछा है, जिसके जवाब में कांग्रेस ने वीडियो जारी कर धोखेबाजी गद्दारी खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी से सवाल किए हैं.

बीजेपी ने कमलनाथ से पूछा सवाल ?

  • ग्वालियर में विकास कार्य क्यों नहीं हुए ?
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरीब छात्रों और श्रमिकों से जुड़ी योजनाएं क्यों बंद कर दी गई ?
  • CAA के विरोध में निकाली रैली का भी किया जिक्र

कांग्रेस ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
इधर कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीजेपी पर सवाल उठाएं हैं. जिसमें धोखेबाजी, गद्दारी और विधायकों को लेकर 35 करोड़ की चर्चा की गई है. इसी वीडियो में कांग्रेस ने एक बार फिर कर्जमाफी, पेट्रोल के दाम में कमी, माफिया के खिलाफ एक्शन को मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस ने पूरे वीडियो में कमलनाथ पर फोकस किया है.

वर्तमान में दोनों पार्टियों के इस चुनावी प्रचार से साफ हो गया है कि अब ना तो बीजेपी के पास कोई मुद्दा बचा है और ना ही कांग्रेस के पास. बीजेपी कांग्रेस को कमलनाथ के छिंदवाड़ा प्रेम और चंबल के मुद्दे को लेकर घेर रही है, तो कांग्रेस एक बार फिर कर्ज माफी का दांव खेलते हुए, कमलनाथ पर फोकस कर रही है. देखना यह होगा कि बीजेपी कांग्रेस के इस खेल में जनता किस पर दांव लगाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details