भोपाल।प्रदेश में बीते 48 घंटे के दौरान तीन दिल दहला देने वाली तस्वीरों का साझा करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. एमपी कांग्रेस ने एक के बाद एक अलग-अलग तीन जघन्य अपराधों की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पहला मामला, नेमावर में 5 आदिवासियों की हत्या का है, जबकि दूसरा मामला, शिवपुरी में आदिवासी को कुल्हाड़ी से काटे जाने का है. वहीं तीसरा मामला शाजापुर का है, जहां दलितों को बांधकर पीटने की तस्वीर सामने आई है. इसके अलावा चौथी तस्वीर, किसी अपराध की नहीं बल्कि कांग्रेस ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की दावत खाते हुए साझा की है.
पांच लोगों की हत्या कर गड्ढे में दबाया
बता दें कि देवास के नेमावर मेंपांच लोगों की हत्या कर उन्हें गड्ढे में दबाने के मामला सामने आया. यहां एक खेत से पुलिस ने खुदाई कर पांच शवों को बरामद किया है. यह सभी लोग पिछले माह 13 मई से लापता थे, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में जारी गुंडाराज को लेकर हमला बोला है. हालांकि मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. जबकि दूसरा मामला, शिवपुरी में आदिवासी को कुल्हाड़ी से काटे जाने का है.
Nemawar Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले सीएम शिवराज