भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर आज एक आपात बैठक बुलाई गई थी. जिसमें प्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ड्रग माफियाओं के पकड़े जाने के बाद शिवराज सरकार जागी है और आपात बैठक के नाम पर सिर्फ दिखावटी काम कर रही है. मध्यप्रदेश में सभी तरह के माफिया शिवराज सिंह के 15 साल के शासन काल में पनपे हैं.
शिव'राज' के 15 साल में शासनकाल के माफिया, अब फिर होने लगे सक्रिय
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इंदौर में एक बड़ी हाई प्रोफाइल महिला ड्रग माफिया के पकड़े जाने के बाद और नशे के अवैध बड़े कारोबार की परतें खुलने के बाद शिवराज सरकार नींद से जागी है. ड्रग माफिया पर कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज ने आज एक आपात बैठक बुलाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिखावटी निर्देश दिए हैं. यह वही ड्रग माफिया हैं, जो शिवराज सरकार के पिछले 15 साल के शासनकाल और वर्तमान 9 माह की सरकार में जमकर पनपे हैं.
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. ड्रग माफिया को लेकर भी प्रदेश में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने एक अभियान चलाकर इन नशे के सौदागरों को नेस्तनाबूद करने का काम किया था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के जाते ही ड्रग माफिया और सभी तरह के माफिया वापस बाहर आ गए और बेखौफ होकर अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार जब भी कोई इस तरह का माफियाओं का कारनामा सामने आता है या कोई माफिया पकड़ा जाता है, तो नींद से जागती है. श्रेय लेने के लिए झूठी दिखावटी कार्रवाई करने में लग जाती है. माफियाओं के खिलाफ अभियान के नाम पर अभी भी सिर्फ छोटी-छोटी मछलियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. अभी भी बड़े-बड़े मगरमच्छ रूपी माफिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वे बेखौफ होकर अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं.