भोपाल।एक तरफ मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की सरकार उनका इलाज करने में अक्षम नजर आ रही है. मध्यप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. पिछले 4 दिन में 8 ऐसे मामले आए हैं, जो ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत का शिकार हो गए हैं. इन परिस्थितियों के चलते मध्यप्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, हम लगातार सरकार को चेता रहे हैं कि, कोरोना से लड़ाई के लिए सभी तरह के इंतजाम अस्पतालों में किए जाएं. लेकिन सरकार उपचुनाव के लिए चुनावी भाषणों में व्यस्त है और जनता कोरोना से त्रस्त है.
'शिवराज सरकार चुनावी भाषणों में व्यस्त और जनता कोरोना से त्रस्त'
ऑक्सीजन की कमी के कारण मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिन में 8 कोरोना संक्रंमितों की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
इस मामले में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि, मध्य प्रदेश के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है कि, यहां पर आप ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत हो रही है. जिन तीन राज्यों से हमें ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, उन राज्यों ने कोविड-19 के कारण अपनी ऑक्सीजन की सप्लाई को कम कर दिया है. मुख्यमंत्री यहां पर सिर्फ उपचुनाव में चुनावी भाषण देने में व्यस्त हैं और यहां की जनता त्रस्त है.
कुणाल चौधरी ने कहा कि, मेरा आग्रह है और लगातार हम सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि, यहां पर कोविड-19 की बीमारी से निपटने के लिए सारी चीजों की व्यवस्था की जाएं. नहीं तो हम व्यवस्था कर रहे हैं और जब दूसरे राज्यों से सप्लाई कम हो रही है, तो उनसे बात कर रहे हैं. स्पष्ट है कि, मध्य प्रदेश में कोविड-19 से लोगों की जान जा रही है. यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.