मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची पर कांग्रेस का तंज, कहा- 'अब भाजपा गद्दार युक्त हो गई'

मध्यप्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट पर तंज कसा है.

Congress spokesperson Ravi Saxena
कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना

By

Published : Oct 7, 2020, 4:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने लंबी जद्दोजहद के बाद मंगलवार को सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि, इस सूची में उन तमाम 25 पूर्व विधायकों को टिकट दिए गए हैं, जिन्होंने कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थामा था. पूर्व कांग्रेस विधायकों को टिकट देने के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि, 'जो देश को कांग्रेस मुक्त करने की बात करते थे,आज उनकी पार्टी गद्दारों से युक्त हो गई है और भाजपा से मुक्त हो गई है'.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

दरअसल बीजेपी ने पहले ही एलान कर दिया था कि, कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सरकार बनवाने वाले तमाम पूर्व विधायकों को विधानसभा उपचुनाव में टिकट देगी. भाजपा ने अपनी सूची जारी करने के लिए काफी जद्दोजहद की, लेकिन आखिरकार सिर्फ तीन सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा गया. जबकि भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाती थी कि, कांग्रेस को टॉर्च लेकर ढूंढने पर भी उम्मीदवार नहीं मिलेंगे. अब जब भाजपा ने कांग्रेस के सभी बागी विधायकों को टिकट दिए हैं, तो कांग्रेस, भाजपा पर हमलावर हो गई है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना का कहना है कि, 'जो भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती थी, आज जब उपचुनाव की सूची आई, तो वह सूची भाजपा मुक्त और गद्दार युक्त हो गई है. वहीं भाजपा का नेता गुप्त हो गया हैं और कार्यकर्ता सुप्त हो गए हैं. भाजपा में इतने ज्यादा नेताओं का अभाव आ गया है कि, उनको गद्दारों के दम पर सूची जारी करनी पड़ी है. ये भाजपा के लिए सबसे शर्मनाक दिन हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details