भोपाल। विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार को दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. श्रद्धांजलि के दौरान दिल्ली आंदोलन में किसानों की मौत का मामला भी उठा. कांग्रेस नेता विजय लक्ष्मी साधौ ने मृत किसानों को श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई. हालांकि विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने किसानों को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
विधानसभा में मंगलावार को पूर्व सीएम मोतीलाल बोरा, पूर्व राज्यसभा सदस्य कैलाश नारायण सारंग, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जसवंत सिंह सहित दो दर्जन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते वक्त कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके किसानों को श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई. हालांकि विपक्ष की तरफ से कमलनाथ ने किसानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सदन में किसानों को श्रद्धांजलि नहीं देने पर कांग्रेस-BJP आमने-सामने - मंत्री विश्वास सारंग
दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्रवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. श्रद्धांजलि के दौरान किसान आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके किसानों का मामला भी उठा. इसी मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गई है.
शहीदों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि किसान सभी के है. वहीं उन्होंने सीधी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को रोजगार दिए जाने की सत्ता पक्ष से मांग की. नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो किसान बीजेपी के साथ नहीं है, उसे खालिस्तानी समर्थक कह दिया जाता है, जो कि गलत है.
बीजेपी ने किया पलटवार
उधर मंत्री विश्वास सारंग ने सवाल उठाया कि पिछले साल गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्जन लोगों की मौत के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. न ही उनका कोई मंत्री पीड़ितों के घर गया था. कांग्रेस हर मंच पर सिर्फ नेतागिरी ही करती है. कांग्रेस सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है.