मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस का बीजेपी पर हमला,'15 साल जनता की सेवा ना कर अनैतिक कामों में लिप्त रही बीजेपी' - भोपाल न्यूज

हाईप्रोफाईल हनी ट्रैप मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह के प्रमुख सचिव का नाम आने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का कहना है कि जनता की सेवा करने के बजाए अनैतिक कामों में लिप्त रहे नेता.

कांग्रेस ने साधा निशाना

By

Published : Nov 24, 2019, 5:17 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 6:44 AM IST

भोपाल। प्रदेश के हाईप्रोफाईल हनी ट्रैप मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे है. पहले शिवराज सरकार में मंत्री और व्यापम के मुख्य आरोपी रहे लक्ष्मीकांत शर्मा का इस मामले में नाम आया और अब शिवराज सरकार के सबसे विश्वस्त अधिकारी रहे आईएएस एस के मिश्रा का भी नाम हनीट्रैप में आ रहा है. लगातार हो रहे इन खुलासों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी के चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 15 साल तक जनता ने जिन्हें सर-आंखों पर बिठाया, वह अनैतिक कामों में लिप्त रहे, जनता की सेवा करना भूल गए.

कांग्रेस ने साधा निशाना

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का कहना है कि हनीट्रैप मामले में हो रहे नित नए खुलासे के बाद चाल, चरित्र और चेहरे की दुहाई देने वाली बीजेपी का असली चेहरा रोजाना सामने आ रहा है. जिन लोगों के पास पिछले 15 साल जनता की सेवा की जवाबदारी थी. जो लोग पिछले 15 साल उच्च मलाईदार पदों का विभागों के प्रमुख थे. वे जनता की सेवा के बजाय किस प्रकार भ्रष्टाचार की काली कमाई से अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते रहे.

नरेंद्र सलूजा का कहना है कि इस तरह इस मामले में बीजेपी के नेताओं ने मौन धारण किया है. इससे यह साबित होता है कि पूर्व मंत्री द्वारा कही गई सारी बातें सत्य है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का नाम आने पर उनका कहना है कि जिनके पास सरकार चमकाने का जिम्मा था. वह किस प्रकार की कारगुजारी में शामिल थे. पूरा प्रदेश जानता है कि पिछले 15 वर्षों में ऐसे लोगों को किस का संरक्षण प्राप्त था और कौन ऐसे तत्वों को पोषित कर रहा था.

Last Updated : Nov 24, 2019, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details