भोपाल। बीजेपी कमलनाथ सरकार पर किसानों और बेरोजगारों के साथ छलावे का गंभीर आरोप लगाते हुए घंटानाद आंदोलन करने जा रही है. वहीं बीजेपी के इस आंदोलन पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि 'वे खूब घंटा बजाएं हम उनका ढोल बजाएंगे'.
बीजेपी के घंटानाद आंदोलन पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- वे घंटा बजाएं, हम उनका ढोल बजाएंगे
मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा प्रदेशव्यापी घंटानाद आंदोलन का एलान किया गया है. बीजेपी कांग्रेस सरकार के पर आरोप लगाते हुए यह आंदोलन करने जा रही है. वहीं बीजेपी के इस आंदोलन पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी का स्वागत है, हम लोग पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता करके भाजपा का ढोल बजाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बताएंगे कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में किस तरह प्रदेश को लूटा है. किस तरह प्रदेश के साथ धोखा किया और जनता के संसाधनों की लूट मार मचाई है. यह सब प्रदेश की जनता को बताएंगे.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर आज प्रदेश में सड़कों का ढांचा खराब है, तो इसकी जिम्मेदार बीजेपी है. उन्होंने कहा कि यह दुनिया की पहली निर्लज्ज सरकार थी, जो ये कहकर सरकार से बाहर आई, जब जनता ने खारिज किया कि हम तो कुछ पैसा छोड़कर नहीं गए हैं, तो कांग्रेसी करेंगे क्या. जो लोग इस बेशर्मी से अपनी असफलता और अपने स्वार्थों की आवाज में लगाकर जनता के बीच से गए हैं, वो लोग कितना भी घंटा बजाएं, जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी.