मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह उपचुनाव: कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-जनता ने दिया सच का साथ - दमोह उपचुनाव

दमोह उपचुनाव में मिली जीत को लेकर कांग्रेस के खेमे में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की माने तो उन्होंने कहा कि दमोह में सच्चाई की जीत हुई है. बीजेपी के झूठ की हार हुई है.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा

By

Published : May 2, 2021, 10:30 PM IST

भोपाल। दमोह उपचुनाव में मिली जीत को लेकर कांग्रेस खासी उत्साहित दिखाई दे रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की माने तो उन्होंने कहा कि दमोह में सच्चाई की जीत हुई है. बीजेपी की झूठी बोली, झूठे भूमि पूजन और नारियल फोड़ना जनता को रास नहीं आया.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा

सरकार ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया था- कांग्रेस
नरेंद्र सलूजा ने कहा, कोरोना में शिवराज समेत पूर्व मंत्री दमोह उपचुनाव में लग गए और कोरोना वायरस से मरने के लिए जनता को छोड़ दिया गया, प्रवक्ता सलूजा का कहना है कि प्रदेश में ना तो दवाई थी और ना ही ऑक्सीजन थी. उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड तक नहीं थे. जनता ने बीजेपी को करारा सबक सिखाया है. बीजेपी ने चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन जनता ने सच्चाई का साथ दिया. प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी ने कमलनाथ के साथ गद्दारी की थी, आज जनता ने बीजेपी को दिखा दिया कि वो छल कपट के साथ नहीं बल्कि सच्चाई के साथ हैं.


अजय टंडन ने शुरू से ही बनाई बढ़त


दरअसल, कांग्रेस के अजय टंडन ने दमोह उपचुनाव के परिणामों में शुरू से ही बढ़त बनाए रखी थी, जिससे लग रहा था कि बीजेपी वहां पर हार जाएगी. खास बात यह रही की जयंत मलैया के वार्ड में बीजेपी हार गई. वहीं, कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा देकर राहुल लोधी बीजेपी में आए थे. राहुल लोधी को लेकर स्थानीय नेता भी नाराज थे. हालांकि, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह को बनाया था. लेकिन बाद में पार्टी ने गोपाल भार्गव की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें भी दमोह उपचुनाव में प्रभारी बनाया,जिससे कि डैमेज कंट्रोल हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details