भोपाल। दमोह उपचुनाव में मिली जीत को लेकर कांग्रेस खासी उत्साहित दिखाई दे रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की माने तो उन्होंने कहा कि दमोह में सच्चाई की जीत हुई है. बीजेपी की झूठी बोली, झूठे भूमि पूजन और नारियल फोड़ना जनता को रास नहीं आया.
सरकार ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया था- कांग्रेस
नरेंद्र सलूजा ने कहा, कोरोना में शिवराज समेत पूर्व मंत्री दमोह उपचुनाव में लग गए और कोरोना वायरस से मरने के लिए जनता को छोड़ दिया गया, प्रवक्ता सलूजा का कहना है कि प्रदेश में ना तो दवाई थी और ना ही ऑक्सीजन थी. उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड तक नहीं थे. जनता ने बीजेपी को करारा सबक सिखाया है. बीजेपी ने चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन जनता ने सच्चाई का साथ दिया. प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी ने कमलनाथ के साथ गद्दारी की थी, आज जनता ने बीजेपी को दिखा दिया कि वो छल कपट के साथ नहीं बल्कि सच्चाई के साथ हैं.