भोपाल। सांवेर विधानसभा क्षेत्र से एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है, कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर आरोप लगाया है कि आखिर क्या कारण है कि सांवेर क्षेत्र जहां 3 नवंबर को उपचुनाव होना है उस क्षेत्र से इतनी बड़ी रकम पकड़ी गई है. इस राशि का दुरुपयोग उपचुनाव में किया जा सकता था, इस मामले में चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए.
एमपी कांग्रेस कमेटी कीे मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 25 दलबदलूओं के रोज ही नए कारनामे सामने आ रहे हैं. इंदौर के सांवेर क्षेत्र में भाजपा कभी कलश यात्रा निकालकर, कभी साड़ियां बांटकर, कभी भोजन-भंडारे कर मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम निरंतर कर रही है और लगातार आचार संहिता का निरंतर उल्लंघन कर रही है.
उन्होंने कहा कि सांवेर चुनाव क्षेत्र में भाजपा द्वारा अपनी संभावित हार को देखते हुए जमकर नगद राशि और सामान बांट कर मतदाताओं को प्रभावित करने का काम भी चोरी छिपे किया जा रहा है. इंदौर के सांवेर रोड के चौराहे पर एक कार में मिली नगद 50 लाख 90 हजार की राशि के मामले पर चुनाव आयोग संज्ञान ले और प्रशासन निष्पक्षता से इसकी जांच करे क्योंकि कांग्रेस को यह पता लगा है कि यह राशि भाजपा द्वारा सांवेर क्षेत्र के मतदाताओं को बांटने के लिए भेजी जा रही थी.
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इटारसी के जिस सोनी नाम के व्यापारी की कार में यह राशि बरामद हुई है, उसने स्पष्ट रूप से यह स्वीकारा है कि वह आरएसएस का स्वयंसेवक है, उसका परिवार और वह भाजपा-आरएसएस से जुड़े हुए हैं. उक्त वाहन के पकड़े जाने के बाद जिस प्रकार सांवेर क्षेत्र के प्रत्याशी और मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा नेताओं की त्वरित बयानबाजी और सक्रियता सामने आयी, उसी से समझा जा सकता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के प्रत्याशी व भाजपा नेता उक्त व्यापारी का खुलकर पक्ष ले रहे थे, उसे सर्राफा व्यापारी बता रहे थे, उसे क्लीनचिट देने का प्रयास कर रहे थे, उसी से समझा जा सकता है कि दाल में कुछ काला है. यदि वह सराफा व्यापारी है तो सांवेर रोड पर कौन सा सराफा बाजार है, जहां वो इतनी बड़ी नगद राशि व्यापारियों की देने जा रहा था और नियम के अनुसार दो लाख से अधिक की राशि के नगद लेनदेन पर रोक है, तो इतनी बड़ी नगद राशि लेकर वह किसे देने जा रहा था.