मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों पर गोली चलवाने वाले शिवराज को बाढ़ प्रभावितों का हितेषी बनते शर्म नहीं आतीः कांग्रेस - Congress Seva Dal

प्रदेश में हो रही भारी बारिश और बढ़ रहे बाढ़ के हालातों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल अब बाढ़ राहत कार्यों में हिस्सा लेगी. जहां कांग्रेस सेवा दल सरकार के कंधे से कंधे मिलाकर काम करेगी. इसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रांतीय पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया.

कांग्रेस सेवा दल का प्रांतीय पदाधिकारी सम्मेलन

By

Published : Sep 16, 2019, 8:44 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवा दल के प्रांतीय पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल अब बाढ़ राहत कार्यों में हिस्सा लेगी और सरकार के कंधे से कंधे मिलाकर काम करेगी. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे नहीं किए जाने के आरोपों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने शिवराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है.

कांग्रेस सेवा दल का प्रांतीय पदाधिकारी सम्मेलन

सत्येंद्र सिंह ने कहा है कि किसानों को गोली मरवाने वालों को उनका हमदर्द बनने में शर्म नहीं आ रही है. जो बारिश ना होने के लिए कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराते थे. वे अब परिणाम देख रहे हैं. मध्यप्रदेश की जनता के लिए शिवराज सिंह पनौती साबित हुए हैं. जनता उनसे पिंड छुड़ाना चाहती है.

कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में सम्मेलन में पिछले तीन महीने के कामकाज की समीक्षा की गई. जिसके बाद तय किया गया कि अभी मध्यप्रदेश में अति वर्षा से जो विषम परिस्थितियां निर्मित हुई हैं, हम उन पर कार्य योजना बना रहे हैं. सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पहले जो आपदा प्रबंधन में काम किया है उसमें और कैसे सुधार कर सकते हैं, इस पर विचार कर रहे हैं. प्रदेश सरकार से जुड़कर लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए इस पर विचार कर किया जा रहा है और आने वाले तीन महीने में हमें क्या काम करने है इस पर चिंतन कर रहे हैं.

बारिश को लेकर हो रही सियासत और बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सत्येंद्र यादव का कहना है कि विपक्ष अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details