भोपाल। उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे शिवराज सरकार के 3 गैर विधायक मंत्री हार गए हैं, लेकिन गैर विधायक मंत्री में से एक मंत्री ने तो अपने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन दो मंत्री अभी भी अपना 6 महीना पूरा करने पर अड़े हुए हैं, जिसका काफी विरोध हो रहा है. हारे हुए मंत्रियों में पीएचई मंत्री एदल सिंह कंसाना ने इस्तीफा दे दिया है. जबकि मंत्री इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस का कहना है कि, नैतिकता के आधार पर इनको तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री का दायित्व है कि वो इनसे तत्काल इस्तीफा लें.
मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, भाजपा सरकार में गैर विधायक मंत्रियों से इस्तीफा लेना चाहिए. क्योंकि गैर विधायक तीन मंत्री चुनाव हार गए हैं. इसलिए जनप्रतिनिधित्व कानून का पालन करते हुए उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें जनता की गाढ़ी कमाई पर बोझा नहीं बनना चाहिए. अगर ये मंत्री अपना इस्तीफा नहीं देते हैं, तो मुख्यमंत्री को इनसे इस्तीफा लेकर अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए.