मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव हारे दो मंत्री इस्तीफा देने तैयार नहीं, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण - Minister Imrati Devi

उपचुनाव हारने के बाद भी मंत्री इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, जिसके चलते कांग्रेस ने सीएम शिवराज से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए दोनों मंत्रियों से इस्तीफा लेने की मांग की है.

Bhupendra Gupta
भूपेंद्र गुप्ता

By

Published : Nov 16, 2020, 9:40 PM IST

भोपाल। उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे शिवराज सरकार के 3 गैर विधायक मंत्री हार गए हैं, लेकिन गैर विधायक मंत्री में से एक मंत्री ने तो अपने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन दो मंत्री अभी भी अपना 6 महीना पूरा करने पर अड़े हुए हैं, जिसका काफी विरोध हो रहा है. हारे हुए मंत्रियों में पीएचई मंत्री एदल सिंह कंसाना ने इस्तीफा दे दिया है. जबकि मंत्री इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस का कहना है कि, नैतिकता के आधार पर इनको तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री का दायित्व है कि वो इनसे तत्काल इस्तीफा लें.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता
मुख्यमंत्री निभाएं अपना दायित्व

मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, भाजपा सरकार में गैर विधायक मंत्रियों से इस्तीफा लेना चाहिए. क्योंकि गैर विधायक तीन मंत्री चुनाव हार गए हैं. इसलिए जनप्रतिनिधित्व कानून का पालन करते हुए उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें जनता की गाढ़ी कमाई पर बोझा नहीं बनना चाहिए. अगर ये मंत्री अपना इस्तीफा नहीं देते हैं, तो मुख्यमंत्री को इनसे इस्तीफा लेकर अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए.

कांग्रेस ने कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता कहते हैं कि, ये तो दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि, मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. नैतिकता का तकाजा है कि, उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. संविधान भी यही कहता है. 6 महीने लिखी हुई गारंटी नहीं है. अगर 6 महीने के पहले आप चुनाव हार गए हों, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए. ये जो व्यवस्था है, उसका उन्हें आदर करना चाहिए. जिस तरह एक मंत्री ने इस्तीफा दिया है, ऐसे ही हारे हुए मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details