भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और एनआरसी(NRC) पर पूरे देश में तीखा विरोध झेल रही बीजेपी ने बड़े पैमाने पर टि्वटर पर अभियान छेड़ा हुआ है. ट्विटर पर #indiasupportsCAA अभियान चला रही बीजेपी को बड़े पैमाने पर समर्थन भी मिल रहा है. इस अभियान के तहत बीजेपी ने लक्ष्य रखा है कि ट्विटर के जरिए एक करोड़ लोगों तक पहुंचकर सीएए पर समर्थन जुटाएंगी. वहीं बीजेपी के इस अभियान पर कांग्रेस का कहना है कि जबसे सीएए कानून के पारित होने की शुरुआत हुई थी. तब से देश भर में करोड़ों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इन कानून को लेकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं.
बीजेपी के ट्विटर अभियान पर बोली कांग्रेस, कहा-पीएम और गृहमंत्री जनता में फैला रहे भ्रम - बीजेपी का ट्विटर अभियान
बीजेपी के ट्विटर अभियान पर कांग्रेस का कहना है कि जब से सीएए कानून के पारित होने की शुरुआत हुई थी. तब से देश भर में करोड़ों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढे़:CAA के समर्थन में बीजेपी का ट्विटर कैंपेन, 15 जनवरी तक चलेगा #IndiasupportCAA
एमपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि हिंदुस्तान की जनसंख्या 130 करोड़ है. भाजपा कह रही है कि हम एक करोड़ लोगों से ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से जागरूकता बढ़ाएंगे. इस देश ने जब से संसद में उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कराया और कानून बनाया है. उसके खिलाफ कई करोड़ लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. इन्होंने NRC के बारे में भी भ्रम फैलाने की कोशिश की है, क्योंकि लोकसभा के अंदर गृहमंत्री दृढ़ता पूर्वक कहते हैं कि एनआरसी लागू होगा और प्रधानमंत्री मोदी उसी बात को झुठला रहे हैं कि हमने एनआरसी की बात कभी नहीं की. अमित शाह कहते हैं कि सीएए प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप आया है और एनआरसी प्रधानमंत्री की इच्छा है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने तो एनआरसी का जिक्र ही नहीं किया.