भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. बीजेपी के सामने कई तरह की मुश्किलें हैं, जिससे निपटना सरकार और संगठन के लिए एक बड़ी चुनौती है. वर्तमान में कई पूर्व विधायक और कई वरिष्ठ नेता पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज हैं. जिसे लेकर वे कई बार संगठन को अवगत करा चुके हैं. यही वजह है कि कई नेताओं ने बीजेपी कार्यालय से भी दूरी बना ली है, लेकिन इस दौरान कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक नया मुद्दा बीजेपी को घेरने का मिल गया है.
बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि भाजपा में अलगाव-टकराव-बिखराव अब सार्वजनिक तौर पर दिखाई देने लगा है. भाजपा के नेता समझ चुके हैं कि उपचुनाव के साथ ही उनकी जोड़-तोड़ की सरकार की विदाई तय है. इसके लिए विभिन्न बैठक करके अपने नेताओं को झूठे आश्वासन, झूठे झुनझुना पकड़ा कर मनाने की कोशिश कर रहे हैं. जनता इस खरीद-फरोख्त की सरकार को पहले ही नकार चुकी है और अब उपचुनाव के साथ ही मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाना तय है.
बता दें कि एक दिन पहले ही बीजेपी कार्यालय में संगठन को मजबूत करने के लिए बीजेपी के समस्त वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक की है.