भोपाल। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद आज पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम करीब 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे. आगमन से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं, चौराहे पर लगी एक होर्डिंग पर स्याही फेंक दी गई, साथ ही बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने सिंधिया का पुतला भी दहन किया गया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध- प्रदर्शन - कांग्रेस कार्यकर्ता
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद आज पहली बार भोपाल पहुंचने वाले हैं, उनके आने के पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के सामने सिंधिया का पुतला दहन किया.
आगमन से पहले ही विरोध प्रदर्शन
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम भोपाल पहुंचेंगे, जिनके स्वागत की भव्य तैयारियां हो चुकी हैं. सिंधिया भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए सीधे बीजेपी कार्यलय पहुंचेंगे, जहां सिंधिया के स्वागत का एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
Last Updated : Mar 12, 2020, 2:27 PM IST