मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मैं भी शिवराज' के जवाब में कांग्रेस ने शुरू किया 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान - बीजेपी जनसंपर्क रथ

बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 'मैं भी शिवराज' अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए, 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान की शुरुआत कर दी है.

Bhopal
कांग्रेस का मैं भी मर्यादा पुरूषोत्तम अभियान

By

Published : Oct 14, 2020, 9:40 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे- जैसे करीब आती जा रही है, वैसे- वैसे राजनीतिक हलचल भी अब तेज होने लगी हैं. सत्ता में बरकरार रहने के लिए कांग्रेस और बीजेपी को इस उपचुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है, दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के लिए ये उपचुनाव बेहद अहम है.

कांग्रेस का मैं भी मर्यादा पुरूषोत्तम अभियान

MP उपचुनाव में राम-रावण की एंट्री-

कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी चुनाव प्रचार में किसी प्रकार की कोई कमी नजर नहीं आ रही है, राजनीतिक दल भी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि, इस बार का उपचुनाव जनता के बीच जाकर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ा जाएगा. यही वजह है कि, अब सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार पलटवार करने में लगी हुई हैं. एक दिन पहले ही बीजेपी के द्वारा ‘मैं भी शिवराज' अभियान की शुरुआत की गई थी, बीजेपी के इस अभियान का जवाब देते हुए कांग्रेस ने भी आज ‘मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम’ अभियान की शुरुआत कर दी है. सोशल मीडिया पर शुरू किया गया कांग्रेस का ये अभियान लगातार चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि कांग्रेस के इस अभियान के साथ ही इस उपचुनाव में राम और रावण की एंट्री भी हो गई है.

राम के नाम पर उपचुनाव में वोट-

उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया के सहारे सभी राजनीतिक दल जी जान से जुटे हुए हैं, इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के द्वारा अलग-अलग अभियान भी लगातार चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर दोनों ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधते हुए कई तरह के वीडियो भी वायरल कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी के द्वारा शुरू किए गए ‘मैं भी शिवराज’ अभियान को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम का सहारा लिया है. हालांकि भगवान राम की इस उपचुनाव में एंट्री तो तभी हो गई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था. उसके बाद से ही बीजेपी के नेता इसे भुनाने में जुट गए थे, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यालय में भी भगवान राम का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया था. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं के द्वारा भी विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई थी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर भी सुंदरकांड का आयोजन किया गया था. भगवान राम के नाम को भुनाने में बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं रहे हैं , सुरखी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तो बाकायदा राम मंदिर के शिलान्यास के लिए एक विशेष अभियान शुरू कर दिया था. यहां तक की गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक भगवान राम के नाम पर वोट मांगते भी दिखाई दिए थे. हालांकि इसकी सोशल मीडिया पर जमकर निंदा भी हुई. उसके बाद से ही इस अभियान को फिलहाल बंद कर दिया गया है, लेकिन अब कांग्रेस ने शिवराज की लोकप्रियता को जवाब देने के लिए कमलनाथ को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में दिखाया है.

BJP के जनसंपर्क रथ-

सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के द्वारा समस्त 28 विधानसभा में विशेष जनसंपर्क अभियान के लिए व्यवस्थाओं से सुसज्जित रथ रवाना किए गए हैं. इस अभियान में शिवराज सिंह चौहान को ही केंद्र में रखा गया है, इस अभियान में भी शिवराज के लिए स्लोगन दिया गया है कि, शिवराज हैं तो विश्वास है, हालांकि कांग्रेस के द्वारा अभी इस तरह के रथ किसी भी विधानसभा में प्रारंभ नहीं किए गए हैं, कांग्रेस के उम्मीदवार स्वयं मतदाताओं के घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी अपने जनसंपर्क अभियान को मजबूत करने में जुटी हुई है .

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के द्वारा बीजेपी के अभियान में भी शिवराज को फेल बताया जा रहा है, तो वहीं सीएम से अपील की गई है कि, ‘मैं भी नौटंकीबाज’ अभियान ट्राई करें, क्योंकि आपका पहला अभियान तो फेल हो गया. हालांकि सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे शिवराज और मर्यादा पुरुषोत्तम अभियान किस राजनीतिक पार्टी के लिए लाभकारी होंगे, ये तो 10 नवंबर को आने वाले परिणाम ही बताएंगे. लेकिन तब तक राजनीतिक दलों के बीच मची उठापटक सोशल मीडिया पर भी जमकर दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details