मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, कमलनाथ ने ली प्रभारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक - एमपी में उपचुनाव

मध्य प्रदेश में उपचुनाव को कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलाथ ने अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में एमपी कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक के अलावा उपचुनाव वाले जिलों के प्रभारी बनाए गए नेताओं और जिलाध्यक्षों समेत जमीनी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था.

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक

By

Published : Jul 29, 2021, 3:55 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. उपचुनावों की तैयारी के लिए भोपाल में कांग्रेस की अमह बैठक हुई. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपचुनाव वाले जिलों के जिला अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारी और प्रभारियों को बुलाया गया था. पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी शामिल हुए.

बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ

हवाबाजी की राजनीति नहीं चलेगी

बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस में अब हवाबाजी की राजनीति नहीं चलेगी. जो सबसे ज्यादा नारेबाजी और बड़ा हार लेकर आता है, उनका कोई जनाधार नहीं होता. हवाबाज नेताओं के कारण ही हम कई सीटें हारते हैं. कमलनाथ ने कहा कि पहले गांव में एक व्यक्ति जाता था और बोलता था कि कांग्रेस को वोट दे दो, तो वोट मिल जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. पीसीसी चीफ ने कहा कि जब तक मंडल से लेकर सेक्टर को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक चुनाव नहीं जीत सकते हैं. हमेशा आखिरी 3 दिन में कांग्रेस चुनाव हारती है, इसी पर हमें मंथन करना है.

उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा

आज केवल राय मशवरा के लिए बैठक

बैठक के बाद बाहर निकले प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि आज टिकट और रणनीति पर मंथन होना है. टिकट के दावेदारों से मुलाकात की जाएगी. वासनिक ने स्पष्ट किया कि आज नामों को फाइनल नहीं किया जाएगा, सिर्फ राय मशवरा करने के लिए बैठक बुलाई गई है. वासनिक ने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर और राज्य स्तर पर बहुत सपने संजोने का काम किया था, लेकिन आज ये पता चलता है कि बीजेपी पूरी तरह से विफल रही है. लोगों में बीजेपी के लिए गुस्सा है.

विक्रांत भूरिया दावेदार नहीं

सबको दावेदारी पेश करने का अधिकार

बैठक में पहुंचे कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने मीडिया से चर्चा की. जब मीडिया ने कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया की दावेदारी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि सभी को दावेदारी पेश करने का अधिकार है. पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वो सर्वमान्य होगा. भूरिया ने कहा कि उनके बेटे विक्रांत भूरिया जोबट से टिकट के लिए दावेदार नहीं है.

बैठक से बड़े नेताओं ने बनाई दूरी

उपचुनावों को लेकर कमलनाथ के आवास पर हुई इस बैठक से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दूरी बनाई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से टिकट के दावेदार अरुण यादव के साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल शामिल नहीं हुए.

59 नए हवाई अड्डों को UDAN योजना के तहत शामिल किया गया : ज्योतिरादित्य सिंधिया

उपचुनाव वाली सीटों पर ये हैं प्रभारी

कांग्रेस ने जोबट का प्रभारी विधायक रवि जोशी, रैगांव का प्रभारी लखन घनघोरिया और पृथ्वीपुर का प्रभारी प्रवीण पाठक और मनोज चावला को बनाया है. आज की इस बैठक में इन तीनों विधानसभा के प्रभारियों के साथ ही इन क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं और जिला, ब्लाक अध्यक्षों को भोपाल बुलाया गया था.

1 लोकसभा, 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है. इसमें सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है, जबकि जोबट विधानसभा सीट कलावती भूरिया, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट बृजेन्द्र सिंह राठौर और रैगांव विधानसभा सीट जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है. इन चारों सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details