भोपाल। बीजेपी और संघ का गढ़ मानी जाने वाली विदिशा संसदीय सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि यहां से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के खिलाफ कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल निर्दलीय ताल ठोकने वाले हैं. पटेल टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिल पाने के चलते पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय ताल ठोक दी है.
चुनाव से पहले बीजेपी के गढ़ में ऐसे फ्लाप हुई कांग्रेस, बागी बने सिरदर्द - 2019
विदिशा संसदीय सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के खिलाफ पार्टी के नेता राजकुमार पटेल निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं. राजकुमार पटेल के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस का कहना है कि ये घर की बात है. उनकी नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा.
राजकुमार पटेल के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस का कहना है कि ये घर की बात है. उनकी नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा. राजकुमार पटेल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. अगर असंतोष वाली बात होगी तो उसे दूर किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि राजकुमार पटेल भोपाल सीट पर पार्टी के लिए काम भी कर रहे हैं. वह पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे.
साल 2009 में सुषमा स्वराज के खिलाफ उन्हें टिकट मिला था, लेकिन तय समय पर बी फार्म दाखिल नहीं कर पाने के चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया था और पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. विदिशा संसदीय सीट लंबे समय से बीजेपी और संघ की नर्सरी रही है. मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी करने के बाद कांग्रेस इस सीट को जीतने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. विदिशा सीट पर इस बार कांग्रेस ने शैलेंद्र पटेल, जबकि बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को चुनावी अखाड़े में उतारा है.