भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है. जिसपर कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. शोभा ओझा का कहना है कि इससे बड़ा मजाक और कुछ नहीं हो सकता. बीजेपी के नेता हर हाल में सत्ता में आना चाहते हैं.
बीजेपी की राज्यपाल से मुलाकात को कांग्रेस ने बताया मजाक, कहा- ये सत्ता का लालच - भोपाल न्यूज
बीजेपी के फ्लोर टेस्ट की मांग करने पर कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. शोभा ओझा का कहना है कि बीजेपी कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाकर सत्ता में नहीं आ सकती.
शोभा ओझा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी ने बंधक बना रखा है और बंधक तो कुछ भी कहेंगे. शोभा का कहना है कि पहले उन विधायकों को स्पीकर के सामने लाया जाए, जब तक इस्तीफे की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस सरकार बहुमत में है. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि बीजेपी कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाकर सत्ता में नहीं आ सकती.
बता दें कि मध्यप्रदेश की सियासी उठापटक के बीच बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे. जहां बीजेपी ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग की है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मौजूद रहे.