मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर क्या कहती है कांग्रेस - BJP candidate KP Yadav

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे को सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो बाकी नेताओं द्वारा दिया जा रहा इस्तीफा एक सामान्य प्रक्रिया है.

भोपाल

By

Published : Jul 7, 2019, 8:51 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता एक के बाद एक पद से इस्तीफा दे रहे हैं. पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देकर प्रदेश में नये नेतृत्व की खोज को दिलचस्प बना दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा

दुर्गेश शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे को सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो बाकी नेताओं द्वारा दिया जा रहा इस्तीफा एक सामान्य प्रक्रिया है. दुर्गेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता चाहते है कि राहुल गांधी नेतृत्व करें. इसलिए उनको समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता ऐसा कर रहे हैं. लेकिन सभी तरह के फैसले राहुल गांधी को करने है.

प्रदेश में किसको सौंपी जाएगी नई जिम्मेदरी यह देखना दिलचस्प होगा. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक प्रदेश में किसी आदिवासी नेता को प्रदेशा की कमान दी जा सकती है. बता दें कि सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव से हार गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details