भोपाल। पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से खाली पड़े मध्यप्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष का कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान विजयलक्ष्मी साधौ भी मौजूद रही. पदभार ग्रहण करने के बाद शोभा ओझा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ को धन्यवाद देती हूं. जिन्होंने मुझे ये अवसर दिया कि मैं प्रदेश की महिलाओं के लिए और काम कर सकूं. महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर सकूं.
शोभा ओझा ने संभाला महिला आयोग अध्यक्ष का पद पिछले 15 साल से शिवराज सिंह की सरकार में महिला अत्याचार में मध्यप्रदेश नंबर वन रहा है, बीते एक साल में कमी जरूर आई है पर महिला समस्या को लेकर संवेदनशील रहना, महिलाओं को ताकत देना, हर क्षेत्र में महिला आगे बढ़े और पूरी तरह से संवेदनशील होकर काम करना, इस पद पर रहकर मेरा यही उद्देश्य रहेगा.
साथ ही मैं कहूंगी कि प्रदेश की कोई भी हमारी बहन-बेटी किसी भी अत्याचार के खिलाफ चुप न बैठे. वो अपनी आवाज बुलंद करें. उनकी आवाज को सुनने के लिए हम हैं. उनकी लड़ाई लड़ने के लिए हम हैं. विश्वास करें हम पर और आने वाले साल में मध्यप्रदेश में महिला अत्याचार में तेजी से कमी आएगी. हम हर उस व्यक्ति को दंड देंगे जो हमारी बहन-बेटियों को कहीं भी परेशान करेगा.
विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि शोभा ओझा का चयन इस पद के लिए सही है क्योंकि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए इन्होंने काम किया है. ये पद उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था. पिछले 15 सालों में महिला सशक्तिकरण का बहुत नुकसान हुआ है, महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं, जिसके चलते मध्यप्रदेश महिला अत्याचार में देश में नंबर वन शिवराज सरकार के नेतृत्व में बन गया था.