भोपाल।प्रदेश कांग्रेस एक फरवरी से घर चलो, घर-घर चलो अभियान (congress ghar ghar chalo campaign in mp) के जरिए चुनावी शंखनाद करने जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश के हर जिले में 11:00 बजे एक साथ इस अभियान का आगाज किया जाएगा. पीसीसी में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक रवि जोशी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर घर-घर चलो अभियान की रूपरेखा बताई.
अभियान से हर घर में दस्तक देगी कांग्रेस
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने (ex minister sajjan singh verma in bhopal) कहा कि आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. घर चलो घर-घर चलो अभियान के जरिए कांग्रेस प्रदेश के हर घर में जाकर दस्तक देगी और कांग्रेस की उपलब्धियों व सरकार की नाकामियों से अवगत कराएगी. वर्मा ने कहा कि बाल कांग्रेस के लोग बच्चों को बताएंगे कि आरएसएस और भाजपा किस तरह से विकास की बात छोड़ कर हिंदू-मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बात कर रहे हैं.