भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया गांव में हुई हिंसा के बाद देश भर में सियासत गरमा गई है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली के बाद कांग्रेस का उत्साह चरम पर है. लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेसियों ने एक घंटे का मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने किसानों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी का इस्तीफा भी मांगा है.
DAP के शॉर्टेज से जूझ रहा भिंड! सारा काम छोड़ दिन-रात खाद वितरण केंद्रों पर डटे किसान, लगाया जाम
1-1 करोड़ मुआवजा दो, मंत्री को बर्खास्त करो
भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ ही यूपी की भाजपा सरकार भी किसान विरोधी है, लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या की गई है. मृतक किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए, साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. कांग्रेस ने इस घटना की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने की भी मांग की है. घटना के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले हिरासत में लिया था, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, घटना के कई दिन बाद राहुल और प्रियंका पीड़ितों से मिलने लखीमपुर गए थे.