मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बीजेपी ने बताया राजनीतिक पाखंड - 1-1 करोड़ मुआवजा दो

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश में मौन प्रदर्शन किया, साथ ही पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने के साथ ही मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं, गृह मंत्री ने मौन प्रदर्शन को कांग्रेस का राजनीतिक पाखंड बताया है.

silent protest against Lakhimpur Kheri violence
लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

By

Published : Oct 11, 2021, 2:09 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया गांव में हुई हिंसा के बाद देश भर में सियासत गरमा गई है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली के बाद कांग्रेस का उत्साह चरम पर है. लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेसियों ने एक घंटे का मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने किसानों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी का इस्तीफा भी मांगा है.

लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

DAP के शॉर्टेज से जूझ रहा भिंड! सारा काम छोड़ दिन-रात खाद वितरण केंद्रों पर डटे किसान, लगाया जाम

1-1 करोड़ मुआवजा दो, मंत्री को बर्खास्त करो

भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ ही यूपी की भाजपा सरकार भी किसान विरोधी है, लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या की गई है. मृतक किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए, साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. कांग्रेस ने इस घटना की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने की भी मांग की है. घटना के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले हिरासत में लिया था, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, घटना के कई दिन बाद राहुल और प्रियंका पीड़ितों से मिलने लखीमपुर गए थे.

लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

भोपाल में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को पूरे देश में कांग्रेसि लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में प्रदर्शन किये, इसी साल तीन अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर खीरी में मंत्रियों का विरोध कर रहे किसानों को अनियंत्रित गाड़ी ने रौंद दी थी, जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई थी. जिस वाहन ने किसानों को रौंदा है, वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जबकि घटना के वक्त गाड़ी में मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा भी मौजूद था, इस घटना के बाद भीड़ ने भी कुछ लोगों को पीट-पीट कर मार दिया था, इस घटना में कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी क्राइम ब्रांच ने मंत्री के बेटे से पूछताछ की थी, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कश्मीर हिंसा पर खामोशी क्यों?

वहीं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के देश भर में मौन व्रत को सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक पाखंड बताया है. लखीमपुर खीरी की घटना पर सियासी ड्रामा करने वाली कांग्रेस और गांधी परिवार कश्मीर घाटी में हो रही नृशंस हत्याओं पर आखिर क्यों मौन है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details