मुरैना: मुरैना जिले के सुमावली में जहरीली शराब ने एक दर्जन लोगों की जान ले ली, इस घटना पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष में बैठी कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. अब प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 सदस्य टीम गठित की है. जो इस पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपेगी.
कांग्रेस की 6 सदस्यीय टीम गठित
कमलनाथ ने जो टीम गठित की है, उसमें विधायक बैजनाथ कुशवाहा, सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह, मुरैना विधायक राकेश मावई, दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और मुरैना के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा शामिल हैं. ये टीम मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर पूरे मामले की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगी.
2 से 3 दिन के अंदर सौंपनी होगी रिपोर्ट