मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड की जांच के लिए कांग्रेस ने गठित की टीम

मुरैना जहरीली शराब मामले की जांच कांग्रेस करेगी, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक टीम गठित की है जो मौके पर जाकर मुआयना करेगी और जांच कर रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी.

PCC Chief Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Jan 12, 2021, 7:34 PM IST

मुरैना: मुरैना जिले के सुमावली में जहरीली शराब ने एक दर्जन लोगों की जान ले ली, इस घटना पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष में बैठी कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. अब प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 सदस्य टीम गठित की है. जो इस पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपेगी.

कांग्रेस की 6 सदस्यीय टीम गठित

कमलनाथ ने जो टीम गठित की है, उसमें विधायक बैजनाथ कुशवाहा, सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह, मुरैना विधायक राकेश मावई, दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और मुरैना के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा शामिल हैं. ये टीम मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर पूरे मामले की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगी.

2 से 3 दिन के अंदर सौंपनी होगी रिपोर्ट

मामले की जांच करने गठित की गई टीम मौके पर जाकर परिवार के साथ ही गांव वालों और जहरीली शराब जहां पर बनाई जाती थी वहां का भी मुआयना करेगी. कांग्रेस की ये टीम 13 जनवरी को सुमावली पहुंचेगी और 2 से 3 दिन के अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी जाएगी.

कमलनाथ के ट्वीट
ट्वीट के जरिए भी कमलनाथ ने साधा निशाना

कमलनाथ ने इस पूरे मामले पर ट्वीट के जरिए भी सरकार पर निशाना साधा था. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि 'गाड़ दूंगा टांग दूंगा लटका दूंगा यह सब दिखावटी है गुमराह करने वाली बातें हैं भाजपा सरकार में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं सारी कार्रवाई दिखावटी है. बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details