भोपाल।कांग्रेस की तरह से इंदौर से विधायक संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार और ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम पक्का माना जा रहा है. बताया जा रहा है इन पर सिर्फ ऐलान होना बाकी है, भोपाल से पूर्व महापौर विभा पटेल पर कांग्रेस फिर दांव खेल सकती है. महापौर पद के लिए इंदौर से विधायक संजय शुक्ला का नाम फाइनल है. यह सीट इस बार अनारक्षित है. संजय शुक्ला इसको लेकर पिछले दो सालां से जमीनी तैयारियां करने में जुटे हैं.
इंदौर से संजय शुक्ला तय, भोपाल से विभा पटेल की दावेदारी :कोविड के दौरान भी संजय शुक्ला ने खूब काम किया था. पार्टी भी उनके नाम पर पहले ही मुहर लगा चुकी है, हालांकि भोपाल में महापौर पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर पार्टी स्तर पर मंथन चल रहा है. भोपाल महापौर सीट इस बार ओबीसी महिला के खाते में गई है. भोपाल के महापौर पद पर कांग्रेस की तरफ से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वे पूर्व में भी भोपाल महापौर रह चुकी हैं और शहर का जाना माना चेहरा भी हैं. हालांकि इसके अलावा संतोष कंसाना के नाम पर भी चर्चा हो रही है.