मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Local Body Election: महापौर चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर, देखें ... एमपी में किसके नाम फाइनल और कौन, कहां से ठोक रहा दावेदारी - इंदौर से संजय शुक्ला तय

नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उम्मीदवारों के चयन को लेकर मशक्कत शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए निकाय चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है. यही वजह है कि पार्टियां इसको लेकर पुख्ता रणनीति बनाने में जुटी हैं. सबसे ज्यादा मशक्कत महापौर प्रत्याशी को लेकर की जा रही है. (Congress serious about mayor election) (Whose name final in MP and who is claiming)

Vibha Patel claim from Bhopal
कांग्रेस विधायकों पर लगाएगी दांव

By

Published : Jun 2, 2022, 3:09 PM IST

भोपाल।कांग्रेस की तरह से इंदौर से विधायक संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार और ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम पक्का माना जा रहा है. बताया जा रहा है इन पर सिर्फ ऐलान होना बाकी है, भोपाल से पूर्व महापौर विभा पटेल पर कांग्रेस फिर दांव खेल सकती है. महापौर पद के लिए इंदौर से विधायक संजय शुक्ला का नाम फाइनल है. यह सीट इस बार अनारक्षित है. संजय शुक्ला इसको लेकर पिछले दो सालां से जमीनी तैयारियां करने में जुटे हैं.

इंदौर से संजय शुक्ला तय

इंदौर से संजय शुक्ला तय, भोपाल से विभा पटेल की दावेदारी :कोविड के दौरान भी संजय शुक्ला ने खूब काम किया था. पार्टी भी उनके नाम पर पहले ही मुहर लगा चुकी है, हालांकि भोपाल में महापौर पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर पार्टी स्तर पर मंथन चल रहा है. भोपाल महापौर सीट इस बार ओबीसी महिला के खाते में गई है. भोपाल के महापौर पद पर कांग्रेस की तरफ से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वे पूर्व में भी भोपाल महापौर रह चुकी हैं और शहर का जाना माना चेहरा भी हैं. हालांकि इसके अलावा संतोष कंसाना के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

भोपाल से विभा पटेल की दावेदारी

Nadda in MP : जबलपुर में बूथ समिति की बैठक में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र

कांग्रेस विधायकों पर लगाएगी दांव :महापौर पद के लिए कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता महापौर पद का चुनाव जीतना है. इसलिए वे मौजूदा विधायकों को भी इस पद पर मैदान में उतार सकती है. कमलनाथ इसको लेकर साफ कह चुके हैं कि जीतने की संभावना वाले को ही टिकट दिया जाएगा. इस दिशा में इंदौर से कांग्रेस विधायका संजय शुक्ला काम नाम पहले ही तय है. ग्वायिलर महापौर पद पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार को चुनाव में उतार सकती हैं. पिछले लंबे समय से वे सक्रियता दिखा रही हैं. वहीं उज्जैन महापौर पद के उम्मीदवार के रूप में तराना विधायक महेश परमार को मैदान में उतारा जा सकता है. सागर से विधायक शैलेंन्द्र जैन के भाई सुनील निधि जैन जबकि रीवा नगर निगम से अजय मिश्रा की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है.

(Congress serious about mayor election) (Whose name final in MP and who is claiming)

ABOUT THE AUTHOR

...view details