मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर एमपी में सियासी बबाल, कांग्रेस ने कहा PM मोदी दें जवाब - मध्यप्रदेश कांग्रेस अपील

नाथूराम गोडसे को लेकर बीजेपी प्रत्याशी द्वारा दिए बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए पीएम मोदी से जवाब देने को कहा है.

बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा

By

Published : May 17, 2019, 10:09 AM IST

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश में सियासी पारा गरमाया हुआ है. कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए.

बीजेपी ने पीएम से की अपील
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. यह लोग हमेशा ही महात्मा गांधी की नीतियों का विरोध करते रहे हैं. जबकि यह नाथूराम गोडसे को मानने वाले लोग हैं.

साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए विवादित बयान के बाद बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर माफी मांगने की बात कही है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जो बयान दिया है, उसे लेकर उन्होंने खेद जताते हुए माफी मांगी है.

लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने ट्वीट नहीं किया है.वो खुद पार्टी के एक जिम्मेदार पद पर हैं इसलिए वो उनकी ओर से खेद जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details