भोपाल। शहडोल में मासूमों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सोमवार को एक बार फिर दो बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया है. इन परिस्थितियों में शहडोल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लगातार बढ़ रही मौतों पर कांग्रेस ने स्थानीय अस्पताल प्रबंधन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने स्थानीय प्रशासन पर मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है. वहीं व्यवस्था में सुधार ना पाने पर स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा है.
स्वास्थ्य मंत्री तत्काल इस्तीफा दें
विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि स्पष्ट है कि जिस तरह से प्रदेश के अंदर सरकार चल रही है. पहले उस व्यक्ति को विभाग देकर मंत्री बनाया गया,जिसे चुनाव लड़ना था. 9 महीने चुनाव के चक्कर में व्यवस्था बिगाड़ दी. इस कारण स्वास्थ्य की व्यवस्था लचर हो गई. मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. विधायक ने कहा कि लगातार मौतें हो रही हैं. जवाबदार व्यक्ति जवाब देने की जगह मौतों को छुपाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की जांच कमेटी शहडोल पहुंची, तो उजागर हुआ कि इतनी मौतें हुई हैं. सीएमएचओ ने मौतों को छुपाने का काम किया है. लगातार लचर व्यवस्था के कारण इस तरह की चीजें सामने आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
कांग्रेस ने भेजा था जांच दल, लगाया मौतें छुपाने का आरोप
शहडोल में मासूमों की मौत को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दो विधायक और दो जिला अध्यक्ष सहित पांच लोगों की टीम बनाई थी. जांच दल ने शहडोल जाकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का दौरा किया था. जांच दल ने रिपोर्ट में कहा था कि काफी बदतर व्यवस्था के कारण बच्चों की लगातार मौत हो रही है. जांच दल ने शहडोल के सीएमएचओ पर बच्चों की मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप भी लगाया था.
दो और बच्चों की मौत
बताया जा रहा है कि उमरिया जिले के टिकरी टोला पाली से 4 माह की बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने जांच की तो उसकी सांसें थम चुकी थी. डॉक्टरों ने पीआईसीयू में उसे रिवाइव करने की कोशिश की जहां प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बच्ची की मौत बुखार व सर्दी के कारण हुई है. मामला दिमागी बुखार का भी लग रहा है. बच्ची की हालत बेहद गंभीर होने के बाद परिजन उसे लेकर यहां आए थे.