भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए आज स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरी बैठक दिल्ली में चल रही है. इससे पहले दो बैठक हो चुकी हैं, जिनमें चुनाव की रणनीति तैयार की गई थी. आज चल रही स्क्रीनिंग कमेटी में मध्य प्रदेश की सीटों के लिए पैनल तैयार किए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, 29 लोकसभा सीटों के पैनल होंगे तैयार - लोकसभा चुनाव 2019
स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरी बैठक दिल्ली में चल रही है, जिसमें मध्यप्रदेश की सीटों के लिए पैनल तैयार किए जाएंगे.
मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है, पहला चरण 29 अप्रैल को है. इस लिहाज से मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कांग्रेस के पास पर्याप्त समय है. ऐसे में कांग्रेस चरणवार उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. हालांकि कांग्रेस का मानना है कि चुनाव में देरी होने से उनकी तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची में देरी होगी या नहीं, यह कहना जल्दबाजी होगी. पिछली बैठक में इलेक्शन की पॉलिसी तैयार की गई थी जबकि इस बैठक में हर लोकसभा क्षेत्र के लिए पैनल बनाए जाएंगे.
इन पैनलों में नामों को लेकर चर्चा भी होगी और हो सकता है कि अगली बैठक तक 1-1 सिंगल नाम CEC (सेंट्रल इलेक्शन कमेटी) में भेज दिया जाए. लेकिन, उम्मीदवारों की घोषणा में बहुत ज्यादा देरी नहीं होगी. इलेक्शन कार्यक्रम जैसा तय हुआ है, उससे हमारी तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. CEC कुछ राज्यों के लिए आज बैठक करेगी, उसके बाद अगले 4-6 दिन तक यह सिलसिला जारी रहेगा.