भोपाल। पाकिस्तान की सरहद को पार कर वायु सेना के एयर स्ट्राइक की हर तरफ तारीफ हो रही है. कांग्रेस ने भी इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए वायु सेना को सेल्यूट किया है. कांग्रेस का कहना है कि पूरा देश एक साथ खड़ा है और वायु सेना के इस साहसी कदम को सैल्यूट करता है.
एयर स्ट्राइक को कांग्रेस का सलाम, कहा - एकजुट होकर लिया जवानों की शहादत का बदला - भोपाल
भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राईक को कांग्रेस ने सलाम किया है. कांग्रेसियों का कहना है कि पूरा देश एक साथ खड़ा है और वायु सेना के इस साहसी कदम को सैल्यूट करता है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि पुलवामा में हमारे 42 सैनिकों की शहादत हुई थी, पूरा देश चाहता था कि उसका बदला जल्द से जल्द लिया जाए. वायु सेना ने साहसिक कदम उठाते हुए सैनिकों की शहादत का बदला लिया है. पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. विपक्ष ने एकजुट होकर आतंकी ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. देश ने एकजुट होकर सैनिकों की शहादत का बदला लिया है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक सुर में सेना की कार्रवाई की तारीफ करते हुए जांबाज सैनिकों को सलाम किया है. कांग्रेसियों का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद पूरा देश चाह रहा था कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए. वायु सेना ने अपना शौर्य और साहस दिखाते हुए पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है. कांग्रेस का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद वह राजनीति से हटकर सरकार के साथ थी और आज भी सरकार और सेना के साथ खड़ी है.