मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामबाई के पति गोविंद सिंह के खिलाफ ना तो वारंट जारी हुआ और ना ही वो फरार घोषित किए गए हैं- कांग्रेस - congress

बसपा विधायक रामबाई इस समय अपने हत्या के आरोपी पति की वजह से सुर्खियों में है. हालांकि कांग्रेस पूरी तरह उनके बचाव में उतर आई है.

पति गोविंद सिंह की वजह से सुर्खियों में है राम बाई

By

Published : Jul 19, 2019, 11:31 PM IST

भोपाल। प्रदेश में बसपा के विधायक रामबाई हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि हत्या के आरोपी उनके पति हैं, जिसके साथ वह विधानसभा में घूमती और बात करती नजर आईं.

पति गोविंद सिंह की वजह से सुर्खियों में है राम बाई


जहां एक तरह इस मामले को लेकर बीजेपी हमलावर है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस रामबाई का बचाव कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह के संदर्भ में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस ने विधायक राम बाई के पति पर किसी तरह का कोई आरोप होने से इनकार किया है.


कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि 15 मार्च 2019 को थाना हटा क्षेत्र में घटित अपराध में विधायक रामबाई के पति का ना तो किसी प्रकार का वारंट जारी हुआ है और ना ही वह फरार घोषित किए गए हैं. उनका प्रकरण धारा 173(8) में विवेचनाधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details