भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के मूल संस्कारों में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि चाहे मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार रही हो या फिर केंद्र में, वो हमेशा बदले की भावना से ही काम करती है.
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का बीजेपी पर बयान दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने कमलनाथ के नजदीकी लोगों पर इनकम टैक्स के छापे मारे थे, जिसमें मुख्य आरोपी अश्विनी शर्मा ने सारी संपत्ति बीजेपी को अर्जित की हुई बताई थी, जिसके बाद बीजेपी ने मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
इसके बाद कमलनाथ सरकार ने भी बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी विधायकों और दिग्गजों के कारनामों की कुंडली बनानी शुरू कर दी. ई-टेंडर घोटाले में तो कमलनाथ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर ही दी है और कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं. वहीं व्यापमं मामले में भी एमपी एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है.
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि एक समय था जब बीजेपी के राज में चपरासी और बाबू के यहां भी छापे में करोड़ों रुपए मिलते थे. कांग्रेस ने वचन पत्र में लिखा था कि मध्यप्रदेश में हुए तमाम तरह के भ्रष्टाचार की जांच के लिए जन आयोग बनाया जाएगा. ये आयोग किसी पार्टी या पक्ष का नहीं होगा. चुनाव के कारण आयोग का गठन नहीं हो पाया था, लेकिन अब जन आयोग की प्रक्रिया शुरू होगी और निष्पक्ष और विधि सम्मत प्रक्रिया से दोषियों को दंडित किया जाएगा.